Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:11 AM

कलयुग में पेड़ ही भगवान : कुशवाहा

पृथ्वी दिवस पर विद्यालय में हुआ कार्यक्रम 

हाजीपुर (वैशाली) पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर में पर्यावरण को बचाने के लिए" पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ",के साथ-साथ सिंगल यूज पॉलिथीन के उपयोग पर रोक,बाहर में शौचालय न करने एवं शौचालय बनाने,कूड़े को कूड़ा दान में ही रखने, पशु पक्षी के साथ-साथ सभी जीवो पर दया रखने,नजदीक में साइकिल से ही यात्रा करने जैसे 11 सूत्री संकल्प लिया गया।पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र - छात्राओं ने विद्यालय परिसर में लगे वृक्षों को साफ सफाई, सिंचाई एवं घेराबंदी के साथ-साथ वृक्ष लगाकर पृथ्वी दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि "कलयुग में वृक्ष ही भगवान है।समय आ गया है अब वृक्षों की केवल पूजा मात्र करने से काम नहीं चलेगा।बल्कि इनको सच्चे मन से लगाना और बचाना होगा तभी पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा और सभी जीव सुरक्षित रह पाएंगे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक, सुधा कुमारी,आशा कुमारी, संजय कुमार,अफजल हुसैन,संगीता कुमारी, रंजीता कुमारी,सारिका कुमारी,गीता कुमारी,सजीना परवीन के अलावा काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
82

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap