रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के मुख्यालय का हुआ उद्घाटन।
मोहम्मद इरफानुल्लाह खान
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के मुख्यालय का कैंपस सनराईज़ कोचिंग सेंटर, तुर्कमानपुर गोरखपुर में भव्य उद्घाटन किया गया। सबसे पहले सवेरे 7:00 बजे से कुरान खानी, मिलाद, तकरीर और दुआ किया गया, उसके बाद फीता काटकर भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
रज़ा यूनियन बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एहसान अहमद ने ट्रस्ट के बारे में विस्तार से लोगों को बताया कि रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट किन-किन मुद्दों पर काम कार्य करेगी, इसका अहम कार्य शिक्षा, स्वास्थ्य, और जरूरतमंदों की मदद होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई. एस. एकेडमी के संरक्षक जनाब खैरुल बशर ने संबोधित करते हुए कहा कि ट्रस्ट का मतलब सबसे पहले इंसान का इंसान से भरोसा होना चाहिए, और इस भरोसे के बिना पर कोई भी इंसान किसी भी कार्य को अनजाम दे सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय जी ने कहा कि इस धरती पर जो पैदा हुआ है वह सबसे पहले एक इंसान है, धर्म जाति मजहब तो दुनिया के रीति रिवाज है।
ट्रस्ट में गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन को रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट का राष्ट्रीय प्रशासनिक सलाहकार नियुक्त किया गया है, गोरखपुर शहर की युवा समाजसेविका हिना कौसर अंसारी को महिला प्रकोष्ठ गोरखपुर शहर का जिला अध्यक्ष व मनबेला वार्ड के जिला अध्यक्ष मौलाना अल्ताफ को नियुक्त किया गया है। अयान अहमद निजामी को छात्र प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष व समीर अहमद को छात्र प्रकोष्ठ गोरखपुर शहर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि अशफाक साहब, इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, वरिष्ठ अधिवक्ता अनीश एडवोकेट, पूर्व विधायक प्रत्याशी हिफ़ज़ुररहमान अजमल एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी अरशद जमाल समानी साहब, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव आदि लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आकिब अंसारी ने अपने आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मकसूद अली, राष्ट्रीय सचिव वसी अहमद, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राज शेख, अर्सलान, नुरुल हुदा इंतखाब अख्तर, फहीम अहमद, शिबू खान, आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।