Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:56 AM

बदलो बिहार, नई सरकार अभियान के दूसरे चरण में महात्मा गांधी के प्रपौत्र गया पहुँचे तुषार गांधी

कहा - नीतीश जी,अब आप जाइए, पलटी मारने की जरूरत नहीं

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया lबदलो बिहार, बनाओ नई सरकार अभियान के दूसरे चरण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी आज बाराचट्टी पहुंचे, जहां उन्हें स्थानीय शोभ बाजार स्थित जीएस मैरिज हॉल में आयोजित सभा में भव्य स्वागत किया गयाlसभा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गांधी ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष के बाद भी भूमिहीनों व वंचितों को जमीन के अधिकार के बावजूद उन्हें जमीन नहीं मिला, उल्टे उन्हें एस. आई. आर. के बहाने अधिकारों को छीना जा रहा हैl उन्होंने कहा कि 1917 के बिहार में चंपारण आंदोलन और 2025 के बिहार में कोई खास अंतर नहीं दिख रहा हैlअलबत्ता शहरों में राजनेताओं के बड़े-बड़े होल्डिंग जरूर लगे हैं, लेकिन गांव की स्थिति आज भी अत्यंत दयनीय हैl श्री गांधी ने कांग्रेस के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश हित में बैंकों का निजीकरण समाप्त कर राष्ट्रीयकरण की थी,लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा देने में जुटी हैl उन्होंने इस बात पर गहरी चिंता जाहिर किया कि देश से लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही हैlउन्होंने लोगों से आगाह किया कि यदि लोकतंत्र नहीं बचा तो हम गुलामी से भी बदतर जीवन जीने को मजबूर हो जाएंगे lउन्होंने मौजूदा बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को आङे हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें सेवा नहीं सत्ता से मोह हैl विगत 20 वर्षों से कुर्सी से चिपके हैंl हम नागरिकों को उन्हें विनम्र भाव से कहना चाहिए कि अब आप जाइए,आपको पलटी मारने की जरूरत नहीं हैl श्री गांधी ने कहा कि बिहार हमेशा परिवर्तन की मसाल जलाया है, इसमें उनकी भूमिका अग्रणी रही हैl इस बार भी बिहार से आशा है, बिहार जो रास्ता दिखाएगा देश उसका अनुसरण करेगीl इस मौके पर मध्य प्रदेश से आए पूर्व विधायक व किसान नेता सुनीलम ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को स्मरण करते हुए कहा यह धरती समाजवादियों की गढ़ है, यहां लोहिया ने समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा में लाने का प्रयोग किया था जिसका व्यापक असर सामाजिक परिवर्तन के रूप में सामने आया हैl किंतु विडम्बना है कि आज भी गरीबी, बेरोजगारी व पलायन नहीं थमा है, जो चिंता का विषय हैl इस मौके पर मंचासीन प्रमुख लोगों में लोकमंच के फादर अंटो, जे एन यू के पूर्व अध्यक्ष धनंजय कुमार,बाराचट्टी के पूर्व विधायिका समता देवी, जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव,जगत भूषण, हरेंद्र सिंह भोक्ता, गुलाबो देवी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव, श्याम बिहारी यादव समेत अन्य लोग मौजूद थेl वहीं इस अभियान में शामिल अभियान के प्रांतीय संयोजक शाहिद कमल, कुमारचंद मांडी, ऋषि आनंद,गुड्डी,शुभ मूर्ति आदि प्रमुख थेl कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कारूजी एवं संचालन विनोद दास ने कीl

India khabar
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap