शोषित समाज दल ने सात प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी।
गया के इमामगंज में संपन्न हुई राष्ट्रीय समिति की बैठक।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शोषित समाज दल ने अपने सात प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की हैं। इनमें सूबे बिहार के पांच एवं यूपी के दो लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं ।जिले के इमामगंज के भगहर में शोषित समाज दल की आयोजित राष्ट्रीय समिति की बैठक के पश्चात उक्त सूची जारी की गई हैं। 16 एवं 17 मार्च 2024 को दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा आद्याशरण चौधरी (पूर्व जज) की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सूबे बिहार के अलावे यू.पी., छत्तीसगढ़ ,दिल्ली एवं मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.आद्याशरण चौधरी व राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. उमाकांत राही ने संयुक्त रूप से बताया कि शोषित समाज दल देश के मौजूदा स्थिति के मद्देनजर समान विचारधारा वालों के साथ लोकसभा का चुनाव में उतरेगा। वहीं संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को शिकस्त देने पर ठोस पहलकदमी उठाने का संकल्प दोहराया।द्वय नेताओं ने बताया कि देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आचार संहिता लागू हो चुकी हैं दल ने पहली सूची जारी करते हुए कहा कि सूबे बिहार के औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबल्लभ सिंह, जहानाबाद से बृजनंदन सिंह, बेगूसराय से उमेश पटेल ,खगड़िया से विद्यानंद यादव एवं मुंगेर से विश्वनाथ प्रसाद प्रत्याशी होंगें। वहीं यूपी के संत कबीर लोकसभा क्षेत्र से लोटन प्रसाद एवं बस्ती से यदुनाथ पटेल प्रत्याशी होंगें। दो दिनों तक चले इस बैठक में दल के राष्ट्रीय समिति के अन्य सदस्यों में टेंगर पासवान, के.एन.भास्कर ,राम भजन मानव, प्रदेश सचिव रामविलास प्रसाद, अशोक कुमार, मुकेश अर्जक समेत अन्य लोग शामिल रहे।