Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:03 PM

बेतिया के स्वर्ण व्यवसाय की कार से 22 लाख रुपया जब्त।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

कोदरकट्टा गांव स्थित एनएच 27 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाई विनोद प्रसाद, की कार से 22 लाख रुपया बरामद किया है। व्यावसायिक बेतिया का रहने वाला है,अंचल अधिकारी,रुचि कुमारी ने संवाददाता को बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चल रहा था,इसी क्रम में पुलिस ने मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक को कार को तेजी से भागने लगा।जांच टीम ने घेर कर उसको पकड़ लिया, तलाशी लेने पर व्यवसाई ने पहले बरगलाने की कोशिश की,पुलिस एक दबिश बढ़ी तो कहा कि सीट के अंदर एक बैग में छुपा कर रखे गए है, उसके बरामद हुए रूपिये के बारे में पूछताछ में व्यवसाई ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सीओ ने संवाददाता को बताया कि चुनाव में खर्च करने कीआशंका पर रुपए को जप्त करआयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। जिला मुख्यालय से आएआयकर विभाग के पदाधिकारी,अशोक कुमार व उनकी टीम ने व्यवसाई से काफी देर तक पूछताछ की, गोलमटोल जवाब देने पर टीम व्यवसाई को अपने साथ लेकर चली गई,वहीं बरामद रुपए को आयकर विभाग की टीमऔर पुलिस ने एस बी आई के मोतीपुर शाखा में जमा कर दिया है।

Karunakar Ram Tripathi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap