Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:49 PM
राजनीति / Jul 13, 2024

सपा की मासिक कार्यकारिणी बैठक।

सपा का पीडीए सम्मेलन जुलाई के आखिरी सप्ताह सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में होगा।

हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर उत्तर प्रदेश ।

समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारीयों, कार्यकारिणी के सदस्यों, विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों, फ्रंटल अध्यक्षों, सेक्टर इंचार्जों की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुई बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने कहा कि सपा का पीडीए सम्मेलन जुलाई के आखिरी सप्ताह में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में होगा जिसके मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल होंगे।अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने संबोधन में कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 15 वार्डों में पीडीए टीम के अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं तथा सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 137 बूथ पर युवा टीम गठित कर दी गई है जो एक अगस्त से क्षेत्र के परिवारों में गहन संपर्क आरंभ करेंगे।

 बैठक को अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने संबोधन में कहा कि सब्जियों में बढ़ती महंगाई का कारण ब्लॉक स्तर पर कोल्ड स्टोरेज का अभाव है यदि न्याय पंचायत तथा ब्लॉक स्तर पर मिनी कोल्ड स्टोरेज बना दिए जाएं तो करोड़ मूल्य की जो सब्जियां बर्बाद होती हैं वह खराब होने से बच जाएंगे और बढ़ती महंगाई से टमाटर तथा हरी सब्जियों की मार हर साल होती है उससे जनता को बढ़ाते मूल्य से कट रही जेबों से निजात मिल सकती है लेकिन सरकार बड़े घरानों से घिरे होने के कारण गरीबों के हितों पर ध्यान नहीं दे पा रही है।सपा अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने संबोधन करते हुए बैठक की राय से और सर्वसहमति से कानपुर महानगर का प्रवक्ता शबाब अबरार का मनोनयन घोषित किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादव मिंटू ,परमवीर सिंह गंभीर,फकरे आलम,आनंद शुक्ला, जफरुल हसन साहेबे आलम सोनू,महेन्द्र सिह, सत्यनारायण गहरवार, रजत मिश्रा,शादाब आलम, अर्पित त्रिवेदी, दीपक खोटे,राहुल वर्मा,अरमान खान, के के मिश्र, दिनेश विश्वकर्मा, अनवर अली मिर्जा,आसिफ क़ादरी,लियाकत अली,फकर इकबाल,संजय निषाद, हेमंत गुप्ता,इशरत इराकी,शादाब खान,तौसीफ सिद्दीकी,उमा कठेरिया,आसिफ सिद्दीकी,हरिभजन यादव, अकील अहमद, महेश यादव, सैयद मरफी,राजेंद्र जयसवाल,गोपाल ठाकुर, मो नसीम, योगेंद्र यादव,राहुल त्रिपाठी, प्रवीण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap