Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:23 AM
शिक्षा / Jul 09, 2024

किसान के बेटे ने दरोगा बन की इलाके का नाम रौशन।

पूर्व मुखिया राजेंद्र मेहता का भतीजा है प्रमोद।

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया, बिहार।

टबिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी दारोगा बहाली की परीक्षा परिणाम में जिले के बाराचट्टी प्रखंड के भगहर गांव के किसान पुत्र प्रमोद कुमार ने दरोगा बन कर इलाके का नाम रोशन किया है।प्रमोद अपने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।उन्होंने बताया कि वह अपनी पढ़ाई की शुरुआत ननिहाल में रहकर मैट्रिक तक की पूरी की हैं। इसके बाद गया शहर में रहकर उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई जारी रखा। दरोगा बने प्रमोद कई बार परीक्षा दी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी ।तब अपने समकक्ष छात्रों को पढ़कर अपने हौसले को बरकार रखा। सफलता हासिल करने पर प्रमोद ने बताया कि वह पदस्थापना के बाद निष्पक्ष एवं निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना चाहता हैं। वह अपनी सफलता के पीछे स्टेशन मास्टर रहे मामा उपेंद्र प्रसाद एवं शिक्षक राजेश कुमार का सहयोग व मार्गदर्शन रहा है।वहीं फिजिकल की तैयारी का श्रेय कमलेश कुमार यादव को देते हैं। गौरतलब है कि प्रमोद के पिता कामदेव प्रसाद किसान व मां कुशल ग्रृहिणी हैं।वहीं चाचा राजेंद्र प्रसाद मेहता व चचेरे भाई अखिलेश मेहता बाराचट्टी के पूर्व मुखिया रह चुके हैं।उनकी सफलता पर इलाके के अनेक लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है और उन्हें भरपूर बधाई दी है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
442

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap