देश के लिए बेमिसाल शहादत पेश की वीर अब्दुल हमीद ने :अली इमाम भारती।
दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति अविलंब जमीन पर उतारे सरकार : राजू वारसी
इदरीसी समाज अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करे : जमशेद आलम
शेरघाटी (वैशाली) 10 सितंबर को पटना की धरती से हजारों की संख्या में अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करेंगे इदरीसी दर्ज़ी समाज के लोग। गया जिले के शेरघाटी में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में इदरीसिया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया।जहां पहली बार सैंकड़ो की तादाद में पहुंचे इदरीसी समाज के लोगों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी महिला कुरैशा खातून व संचालन मोहम्मद अहसान आलम ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि वीर अब्दुल हमीद देश के लिए बेमिसाल शहादत पेश की है।जो हर देश वासियों के लिए गर्व की बात है।उनकी शहादत को लाखों-लाख सलाम पेश करते है।हर साल की तरह इस साल भी परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस समारोह सह इदरीसिया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन पटना के रवींद्र भवन में 10 सितंबर को होने जा रहा है।जिसमें बिहार के अलावा झारखंड,यूपी समेत देश भर के हजारों लोग शिरकत करने आ रहे हैं।इसी को लेकर हम सभी आप सबके पास आएं है।शेरघाटी के लोगों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में 10 सितंबर को पटना पहुंच कर शहादत दिवस को ऐतिहासिक बना दें।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने कहा कि सरकार अविलंब दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति को जमीन पर उतारे ताकि इदरीसी समाज का भला हो।वहीं प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे ने संबोधित करते हुए कहा कि इदरीसी दर्ज़ी समाज को अधिकार के एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है।जबकि प्रदेश महासचिव मोहम्मद अख्तर ने संबोधित करते हुए कहा कि शहादत दिवस को सफल बनाइए।कार्यक्रम में सबसे पहले सभी अतिथियों को बुके देकर व फूलों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।वहीं कई छात्रा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मोहम्मद अहसान आलम,मोहम्मद नौशाद आलम,मोहम्मद आफताब आलम,मोहम्मद जीलानी,मोहम्मद मोइनुद्दीन (जुगनू),मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद नसीरूद्दीन,मोहम्मद इमामुद्दीन,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद शौकत,मोहम्मद तनवीर हुसैन आदि समेत सैंकड़ो गणमान्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।कार्यक्रम की समाप्ति पर मोहम्मद जीलानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।