Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:53 AM

सभी बी डी ओ के साथ विडियो कंफ्रासिग के माध्यम से बैठक का आयोजन।

ब्यूरो चीफ अंजुम शाहiब की रिपोर्ट।

मुज़फ्फरपुर बिहार।

बिहार जाति आधारित गणना-2022 को लेकर जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार के द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गयी। उन्होंने बताया की अभी तक 65 प्रतिशत सर्वे प्रपत्र संकलन कर लिया गया है, जिसे दिनांक 03.08.2023 तक 100 प्रतिशत कलेक्शन करने हेतु निदेश दिया गया। इलुमेनेटर को सर्वे का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया। उन्होंने कहा की सभी सुपरवाईजर को बुलाकर रिव्यू बैठक कर लें। वास्तविक भौतिक सर्वेक्षण का कार्य कल तक पुरा कर लें। किसी जगह पर अतिरिक्त कर्मी की आवश्यकता है तो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आवश्यकतानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर लें। उक्त सभी कार्य शनिवार तक करने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहत्र्ता, प्रोवेशनल आई.एस. किशलय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, आई.टी. मैनेजर आदि उपस्थित थें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap