Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:33 AM

जिला में साइबर ठगी का मामला चरम सीमा पर, शिक्षक से 15 लाख, अभियंता से 8 लाख की ठगी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला में साइबर अपराधियों का बोलबाला है,साइबर ठगी करने के मामले में,साइबर ठगने एक शिक्षक से 15 लख रुपए की ठगी कर ली,साथ ही एक अभियंता से भी 8 लाख की ठगी कर ली है l संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि साइबर अपराधियों ने नगर के आईटीआई निवासी,शिक्षक जयप्रकाश नगर निवासी, प्रशांत कुमार से ऑनलाइन 15 लख रुपए के ठगी कर ली है,साइबर अपराधियों ने प्रशांत कुमार को रुपया दुगना करने का झांसा देकर फंसा लिया, अपराधियों को रुपए देने के लिए प्रशांत कुमार ने बैंक से 10 लाख का पर्सनल लोन, फिक्स डिपॉजिट पर लोन और दोस्तों से भी कर्ज लिया,इसी तरह सिंचाई विभाग के अभियंता से साइबर अपराधियों ने तिरहुत नहर आवर प्रमंडल के इंजीनियर संदीप कुमार को पार्ट टाइम कम कर रुपए कमाने का झांसा देकर 8लाख 24 हजार 200 की ठगी कर लिया है, इंजीनियर मूल रूप से गया जिले के रामपुर थाना के सूरज भवन वार्ड 31 के रहने वाले बताए गए हैं,फिलहाल वह नगर के कमलनाथनगर में रहते हैं,इस मामले में इंजीनियर संदीप कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, संदीप कुमार ने पुलिस को बताया के 12 अप्रैल कोअपने मुख्यालय गंडक सिविर 2 के कार्यालय में थे,इसी दौरान उन्हें व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब करने के लिए एक संदेश मिला,बातचीत के दौरान इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों को जोड़ा गया, जिनके द्वारा सुनिश्चित ढंग से झांसा देकर उनके बैंक खाता से ₹6 लाख 24 हजार 200 उनके मित्र जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मझरिया निवासी, मिथिलेश कुमार के बैंक खाता से दो लाख रुपया विभिन्न मर्चेंट खाते में ट्रांसफर कराया गया,क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ काम करने के बाद साइबर अपराधियों द्वारा बताया गया कि कुछ गलतियां के कारण उनका खाता फ्रिज हो गया है, इसे खोलने के लिए 3:50 लाख रुपया की मांग की गई,पैसे नहीं देने पर खाता स्थाई रूप से फ्रिज हो जाने की बात कही गई,इंजीनियर ने बताया कि अपराधियों ने षड्यंत्र के तहत झांसा देकर उनसे पैसा ठग लिया,मामले में साइबर थाना की पुलिस कार्रवाई कर रही है l शिक्षक प्रशांत को मारने संवाददाता को बताया कि साइबर ठगी करने वालों को मैंने दो-तीन दफा पैसा भेजा, उसने उसका डबल करके भेज दिया तो हमने भरोसा कर लिया,फिर इसके बाद क्रमवार चला,पैसा भेजता रहा,इसी क्रम में 15 लख रुपए की ठगी हो गई l जिला में साइबर थाना खुलने के बाद भी साइबर अपराधियों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, किसी न किसी रूप में बहाना बनाकर,साइबर ठगी करने वाला ठगी कर ही ले रहा है, जिससे आम जनता बहुत परेशान है,खासकर युवा वर्ग के युवक युवतियाँ इसमें फंस रहे हैं।

Karunakar Ram Tripathi
23

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap