Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:35 AM

पूर्व प्रधानमंत्री बीपी सिंह व छत्रपति साहू जी का संयुक्त रूप से जन्मदिन मनाया गया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

संविधान बचाओ संयुक्त मंच के तत्वाधान मे मण्डल कमीशन के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री मा0 वीपी सिंह जी का जन्मदिन व आरक्षण के जनक छत्रपति शाहू की जयन्ती संयुक्त रूप से मनाया गया!रामआसरे भवन कालपी रोड जरीब चौकी कानपुर में आयोजित संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय विषय पर संगोष्ठी मे संगठन के संयोजक जगत पाल ने कहा कि पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए, अपनी सरकार कुर्बान करने वाले मंडल मसीहा, भारत के अविस्मरणीय पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने ही अपने कार्यकाल मे मण्डल कमीशन लागू कर पिछड़ो को अधिकार दिलाया और उन्ही की सरकार मे बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न की उपाधि दिलाई जिस पर मनुवादी आज भी बीपी सिंह जी को अपना दुश्मन मानता है!शेखर भारतीय ने कहा कि हमे बाबा साहब के संघर्षो द्वारा मिले अधिकारो की रक्षा करना है आरक्षण (प्रतिनित्व) की रक्षा, सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा की रक्षा से जुड़ा प्रश्न है आरक्षण, शिक्षा और सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा से जुड़ा है! आज देश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हवाले किया जा रहा है उच्च शिक्षा को भी बिग हाउस से हवाले हो रही है शिक्षा में गरीबी का आलम यह है कि बच्चे स्कूल में स्लेट ले जाना भूल जाते है मगर प्लेट ले जाना नहीं भूलते! 

गोष्टी मे चमन खन्ना, नीलेश भारतीय, मा0 तुलसीराम, मूलचन्द्र, शिवकुमार, अरविंद गुप्ता, रिंकी साहू, शिवाजी सोनवानी, अतुल कटियार, राजकुमार वर्मा, हरिशंकर वर्मा, इंजीनियर कोमल सिंह, गिरधारी, मुकेश धारिया, दीपक खोटे, धर्मेन्द्र भारतीय, लाल बहादुर, नरेन्द्र गौड़ आदि!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap