Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:03 AM

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने की कवायद।

मतदान बूथ तक मतदाताओं को लायेगी बुलावा टोली।

हीट वेव को देखते हुए ई-रिक्शा और पेयजल की रहेगी व्यवस्था- संजय कुमार मीना

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है 6 चरणों का मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद सातवें चरण के मतदान के मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने भी कवायत की है जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली, निबंध प्रतियोगिता समेत विभिन्न तरह के आयोजन कर चुकी है ग्राम पंचायत स्तर पर 'बुलावा टोली' का गठन किया गया है यह बुलावा टोली लोगों के घर-घर जाकर दस्तक देगी और उन्हें वोट डालने के लिए जागरूक करेगी । इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने बताया कि आठ विधानसभा का मतदान 1 जून को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा हीट वेव को देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर बुलावा टोली का गठन किया गया है ग्राम पंचायत सेक्रेटरी रोजगार सेवक सफाई कर्मी आशा एएनएम को अभियान के तहत लगाया गया है। बुलावा टोली लोगों के घर-घर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करेगी और जो लोग आजीविका के लिए बाहर है उन्हें भी मतदान करने की परिवार के लोगों से अपील करेंगे। तापमान अधिक है ऐसे में सुबह 7:00 बजे से 11:00 तक ज्यादा भीड़ होती है और 12 से 3:00 बजे हल्की हो जाती है फिर शाम को 5:00 बजे से 6:00 तक भी होती है ऐसे में ग्राम पंचायत स्तर पर ई रिक्शा पेयजल की व्यवस्था की गई है ।सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है जो गैर राजनीति हो,इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी भी लगे हुए हैं मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि इस लोकतंत्र के महापर्व में आप भाग ले और एक अच्छे देशवासी होने का संदेश दें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
82

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap