काली पहाड़ी नहर का छठ घाट श्रद्धालुओं को कर रहा आकर्षित।
काली पहाड़ी नहर के घाट में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं छठ पर्व मनाने
- छठ व्रतियों के लिए तैयार हुआ शहर का प्राचीन काली पहाड़ी नहर का घाट
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर, बिहार।
लोक आस्था के महापर्व को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक के तमाम घाट तैयार हो चुका है। वहीं प्राचीन काली पहाड़ी नहर भी छठ पूजा को लेकर पूरी तरह तैयार हो गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय शील गौतम के अथक प्रयास से काली पहाड़ी नर हो या मसोमतीया या फिर बीएनपी 9 का तालाब शहर के तमाम छठ घाट को पूरी तरह व्यवस्थित करते हुए श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित करने का काम नगर परिषद प्रशासन ने किया है। वही छठ घाट पर छठवृतियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर नदी नहर तालाब में बैरिकेटिंग करते हुए महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष नगर परिषद के सभी घाटों को छठ पूजा के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का परेशानी छठ घाट पर नहीं हो इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन छठ घाट समीप कंट्रोल रूम भी बनाएंगे जहां हर तरीके की सुविधा उपलब्ध होगा। वही छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जमालपुर,ईस्ट कॉलोनी, सफियासराय पुलिस छठ घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु, ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर मुयाना किया। मौके पर राजद नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव, वार्ड पार्षद मुकेश शर्मा,नपकर्मी प्रेम शंकर सतनारायण मंडल सहित कई मौजूद थे।