क्षत्रिय महासभा का फर्जी लेटर बना कर इस्तमाल करने पर संगठन ने की कार्यवाही - कुंवर देवेंद्र सिंह राणा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
क्षत्रिय महासभा की एक बैठक कल्याणपुर कैम्प कार्यालय में हुई जिसमे श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि ज्ञात हुआ कि बृजराज सिंह राजावत जो कि मछरिया का रहने वाला है सपा नेता रईसुल हसन हासमी उर्फ हासमी लंगडा के साथ मिलकर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा का फर्जी लेटर बना कर सरकारी संस्थाओ व पुलिस के उच्च अधिकारियों व साशन प्रशासन को देता है लेटर की आड में लोगो से धन उगाई करता है व लोगो पर अपना रौब दिखाता है व संगठन को ज्ञात हुआ पूर्व मे धनउगाई को लेकर बृजराज के ऊपर थाना नौबस्ता में साल 2022 में एफ. आई. आर. संख्या-0329 में मुकदमा दर्ज हो चुका है व करणी सेना से भी निष्काशित किया जा चुका है ऐसी तमाम शिकायतें प्राप्त होने पर कुवर देवेन्द्र सिंह राणा द्वारा ऐक लेटर जारी किया गया इस व्यक्ति का राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा से कोई लेना देना नहीं है जिसपर एक लेटर प्रेस को जारी किया गया जिसमे कहा गया उक्त व्यक्ति हमारे संगठन का न ही पदाधिकारी है न ही कार्यकर्ता है उक्त व्यक्ति के द्वारा किये जा रहे कार्यों से संगठन का कोई लेना देना नहीं है। आगे बताया कि 28 अप्रैल 2022 को कौरणी सेवा के प्रदेश संगठन महामंत्री शिवांश चंदेल ने ब्रजराज सिंह राजावत को कई बार वार्निंग देकर संगठन से निष्कासित किया जा चुका है!