Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:09 PM

बभनियांव(अखोप) के पास अज्ञात पिकअप की टक्कर से दो युवक व दो महिलाएं चोटिल।

एक महिला के गोद में रहा बच्चा बिलकुल सुरक्षित।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा

बिल्थरा रोड, बलिया।

उभांव थानांतर्गत बभनियाँव (अखोप )गांव में बुधवार को दोपहर दो बजे के आस पास अज्ञात अनियंत्रित पिकअप ने अपाची सवार दो युवकों को टक्कर मारते हुए टेंपो में टक्कर मार दिया,जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों सहित टेंपो में सवार दो महिलाएं घायल हो गईं।

  घटना घटना के बारे में पता चला है कि साहिल पुत्र दिलीप (उम्र 21) वर्ष और राहुल पुत्र कन्हैयालाल( उम्र 26) वर्ष निवासी जवाहरपुर थाना रामपुर जनपद मऊ बिल्थरा रोड से वापस अपने घर जवाहिरपुर जा रहे थे कि सामने से आ रही अनिश्चित अज्ञात पिकअप से टक्कर हो गई मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद पिकअप टेंपो से टकरा गई जिसमें मधुबन से सिकंदरपुर जा रही लीलावती पत्नी लालू वह संगीता पत्नी दिवाकर निवासी कठौरा( जंगली बाबा) की कुटी थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया दोनों सास बहू घायल हो गई दुर्घटना के समय संगीता की गोद में 10 माह का एक बच्चा भी था जिसे खरोच भी नहीं आई है घटना के बाद परिजनों में चीख, पुकार मच गई।

घटना पर पहुंचे ग्रामीणों ने टेंपो से घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को छोड़ दिया साहिल व संगीता के चेहरे पर चोट है जबकि लीलावती के सिर पर व राहुल को हल्की-फुल्की चोटें आई है टक्कर मारने के बाद पिकअप सवार पिकअप लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद परिवारजन भी अस्पताल पहुंच गए।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap