महाबोधि मुक्ति आंदोलन को अर्जक संघ ने दिया नैतिक समर्थन, धरना में हुए शामिल
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध स्थल बोधगया में महाबोधि मंदिर के प्रबंधन में बौद्धों की भागीदारी एवं गैर-बौद्धों से मुक्त करने को लेकर बीते एक माह से चल रहे आंदोलन को मानववादी संगठन अर्जक संघ ने नैतिक समर्थन देते हुए धरना कार्यक्रम में भाग लिया है। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला कार्य समिति के सदस्य संजय मंडल ने बताया कि दुनिया के किसी भी मंदिर में उसी का प्रबंध हैं, जिस समुदाय अथवा धर्म का मंदिर हैं। लेकिन बोधगया में ही एकमात्र बौद्धों का मंदिर है,जहां बौद्धों के अलावे अन्य धर्म के लोग प्रबंधन में शामिल हैं,जो पूरी तरह से अनुचित है।उन्होंने केंद्र सरकार से महाबोधि महाविहार को लेकर बने एक्ट 1949 को तत्काल रद्द करने एवं प्रबंधन में पूरी तरह से बौद्धों की भागीदारी की मांग की हैं। धरना में शामिल प्रमुख लोगों में संघ के शंभू प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद,अक्षय कुमार, देवंत मांझी, सरजू चौधरी, लालधारी मंडल आदि शामिल थे।