Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:10 AM

मुख्य विकास अधिकारी ने किया बलिया में पोषण पखवाड़ा का शुभांरभ..

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया।

भारत सरकार की पोषण अभियान 2.0 के अंतर्गत पूरे देश में पोषण पखवाडा का आयोजन 09 मार्च से 23 मार्च 2024 तक किया जाना है। इसी क्रम में जनपद बलिया में आज रविवार को पोषण पखवाड़ा का उद्धघाटन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद की आंगनबाडी कार्यकत्रियों की पोषण जागरूकता रैली को विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उपराक्त रैली विकास भवन से प्रारम्भ होकर कुवर सिंह चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट एवं बस स्टेशन से होते हुए गड़वार रोड पर स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ।

उक्त पोषण पखवाडा में पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियों जैसे मोटे अनाज के

पोषण संबंधी लाभ के बारे में जानकारी देना, पोषण भी-पढाई भी, खेल आधारित शिक्षा, ई० सी०सी०ई० में अभिभावकों की भागेदारी, एनीमिया की रोकथाम हेतु पोषण परामर्श, समुदाय आधरित संवेदीकरण, स्तनपान जागरूकता हेतु मातृ समूह की बैठक, पोषण पंचायत , पोषण पाठशाला एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल तथा नवजात एवं शिशुओं के उचित आहार व्यवहार IYCF की जानकारी देना है। उपरोक्त सभी गतिविधियों को पोषण अभियान पोर्टल पर 09 मार्च से 23 मार्च तक फीड करना है।

उक्त आशय की सूचना के०एम० पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी

बलिया द्वारा दी गई है।

Karunakar Ram Tripathi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap