Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:10 AM

जिलाधिकारी ने किया कौशल प्रशिक्षण और रोजगार की स्थिति की समीक्षा

परस्पर समन्वय और सहयोग द्वारा जनपद के युवाओं को बेहतर कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर सृजित करने का दिया निर्देश

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा सेवायोजन, कौशल विकास और आईटीआई के कार्यों की समीक्षा संबंधित विभागों के साथ की गई।

जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं से प्रशिक्षुओं को आच्छादित करने का प्रयास करें। उन्होंने प्रशिक्षुओं का इंटर्नशिप विभिन्न सरकारी विभागों में कराए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने प्रिंसिपल आईटीआई से जनपद के आईटीआई संस्थानों में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण ट्रेड के संदर्भ में जानकारी ली। प्रिंसिपल आईटीआई द्वारा बताया गया कि मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन व एयर कंडीशनिंग), इक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, वेल्डर, टर्नर सहित विभिन्न प्रकार के 12 कोर्स संचालित हैं। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के निर्धारण से पूर्व जनपद के उद्यमियों से परामर्श कर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निर्धारण करने के लिए कहा, ताकि कौशल की मांग और आपूर्ति के बीच बेहतर तालमेल को सुनिश्चित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने आईटीआई में आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट और सेवायोजन कार्यालय के साथ समन्वय करते हुए रोजगार मेला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने रोजगार मेलों हेतु गीडा में स्थापित उद्यमों सहित आसपास के उद्यम समूहों को आमंत्रित करने और इन समूहों के साथ तालमेल रखते हुए कौशल प्राप्त युवाओं के प्लेसमेंट हेतु अधिक से अधिक अवसर सृजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण और रोजगार से जुड़े सभी विभाग परस्पर समन्वय और सहयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर सृजित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, प्रिंसिपल आईटीआई इशरत मसूद, सेवायोजन अधिकारी ईशान प्रकाश सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
78

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap