उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
कोपर गंज स्थित होजरी गारमेंट्स व रेडीमेड के व्यापारियों की जली हुई दुकानों के व्यापारी अभी तक परेशान घूम रहे।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों व निकाय चुनाव के संबंध में प्रदेश व्यापी ज्ञापन देने का कार्यक्रम निश्चित हुआ था उसी क्रम में आज कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी कानपुर नगर को उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से 30 मार्च 2023 को कोपर गंज स्थित होजरी गारमेंट्स व रेडीमेड के व्यापारियों की जली हुई दुकानों के व्यापारी अभी तक परेशान घूम रहे हैं!व्यापार मंडल द्वारा माननीय योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है कि पीड़ित व्यापारियों की वैकल्पिक व्यवस्था कर उनका व्यापार चालू कर दिया जाए,जीएसटी के स्टॉक रजिस्टर में दर्ज स्टाक, के आधार पर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाए, सभी शासकीय एवं अर्ध शासकीय विभागों द्वारा बैंकों की वसूली को 2 वर्ष के लिए स्थगित कर दिया जाए, तथा पीड़ित व्यापारियों के लिए पुनर्वास हेतु बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाए साथी यह भी मांग की गई है कि कानपुर महानगर में भविष्य में कभी ऐसी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए अग्निशमन विभाग द्वारा हाइड्रोलिक गाड़ियों को जनपद में उपलब्ध कराई जाए,व्यापारी समाज gst-,मंडी शुल्क, इनकम टैक्स, तमाम करो के माध्यम से सरकार के खजाने को भरने का कार्य करता है अतः किसी भी आपदा में व्यापारी समाज को सम्मिलित करते हुए आपदा राहत कोष से राहत दिलाने हेतु स्थाई नीति बनाकर इसकी व्यवस्था शासन स्तर पर कराने की कृपा करें दूसरा ज्ञापन, जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित व्यापारियों के स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस माफी के संबंध में विद्यालयों द्वारा कोई आदेश न प्राप्त होने के लिए बात कही जा रही है जिस के संबंध में ज्ञापन देकर मांग की गई है कि तत्काल जिलाधिकारी द्वारा आदेश देकर व्यापारियों को फीस में राहत प्रदान करने की कृपा करें!साथी गल्ला मंडी केरल के संबंध में वाह नगर निगम के चुनाव में जांच के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ना हो इसके संबंध में भी एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया
आज के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रुप से मणिकांत जैन चेयरमैन राजेश गुप्ता अध्यक्ष, महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी, रामेश्वर गुप्ता लाला भैया, चंद प्रकाश , विनय अरोड़ा, सरताज अहमद, ईश्वर वर्मा सतपुरा जयसवाल, रोमी सिंह, मनीष राजू अग्रवाल राजेश श्रीवास्तव ,ओम प्रकाश चौटाला, अमित भैया आदि थे