11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आने से हुई मजदूर की मौत
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
खेत में काम करने गए एक 55 वर्षीय मजदूर की मौत 11हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से हो गया है। मृतक जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारी पंचायत के भलुआ गांव का रहने वाला चीना मांझी के रूप में पहचान की गई है। वह बीते बुधवार को गांव के ही संजू रजक के खेत में खाद डालने गया था, इसी बीच वह खेत में गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जहां उसकी मौत तत्काल हो गई। आनन फानन में उक्त खेत मालिक ने मृतक के शव को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया। इस आशय की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची डोभी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल गया भेज दिया है। बता दें कि मृतक चीना मांझी घर का इकलौता कमाने वाला परिवार था। जिससे परिवार का जीवन यापन होता था उसके परिवार में पत्नी के अलावे एक विधवा बहू तथा दो बेटे हैं। हादसे में मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल बना है। मजदूर की मौत के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष जोगेंद्र मांझी एवं सचिव उपेंद्र मांझी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सहानुभूति जताया हैं और जिला प्रशासन से मृतक परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता करने की मांग की है।