Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:44 PM

लोकसभा चुनाव/महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सीओ गोरखनाथ एसीएम ने किया फ्लैग मार्च ,पुलिस अलर्ट।

सीआईएसएफ के जवानों के साथ पुलिस ने किया गोरखनाथ क्षेत्र का भ्रमण

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने के लिए पुलिस ने एक तरफ जहाँ जिले भर में अभियान चला कर आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवा रही है तो वही महाशिवरात्रि पर्व को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिये पुलिस जनता के बीच पहुँच कर संवाद भी कर रही है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह व एसीएम अमित जैसवाल ने थाना प्रभारी गोरखनाथ जितेंद्र कुमार सिंह और सीआईएसएफ के जवानों के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयुपुर जगेसर पासी चौराहा अंसारी रोड गोरखनाथ रोड रसूलपुर कामरेड नगर जाहिदाबाद नस्थमालपुर कौड़ियाहवा आदि स्थानों पर पुलिस के जवानों के साथ पैदल गश्त किया पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ और थाना प्रभारी गोरखनाथ उन बूथ पर भी गए जहां पर लोकसभा चुनाव में मतदान होना है वहाँ पर सभी व्यवस्थाओं को देखा आसपास के लोगो से बातचीत भी किया वही गोरखनाथ थाना क्षेत्र में शिव मंदिर पर भी पुलिस के अधिकारी गए शिवरात्रि पर्व पर होने वाली पूजा और मंदिरों पर लगने वाली शिव भक्तों की भीड़ आदि की क्या व्यवस्था है इसको लेकर भी व्यवस्थाओं को अधिकारियों ने देखा पैदल गस्त के दौरान सीओ गोरखनाथ जनता से रुक रुक कर बात भी करते हुए नज़र आये सीओ गोरखनाथ लोगो से संवाद करते हुए कहा रहे थे कि किसी को भी अगर कोई भी दिक्कत परेशानी होती है तो फौरन पुलिस को सूचना दे आपकी सेवा में पुलिस 24 घंटे उपलब्ध है।

Karunakar Ram Tripathi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap