एसएसबी सबइंस्पेक्टर की जीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एसएसबी के एक सब इंस्पेक्टर की मौत सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद एसएसबी के अधिकारियों को सौंप दिया। अस्पताल के नाका थाना प्रभारी,मुन्ना सिंह ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान,उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी,जगदीश गिरी के 47 साल के बेटे,महेंद्र गिरी के रूप में की गई है। मामले में बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा।पोस्टमार्टम कराने जीएमसीएएच के अधिकारियों ने बताया कि महेंद्र 2 साल से बागहा में,एस एसएसबी के 21वीं बटालियन में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे,हवलदार,मुन्ना कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महेंद्र गिरी को सांस लेने में दिक्कत,और खांसी होने पर अनुमंडल अस्पताल बागहा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,स्थिति बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया,जहां महेंद्र का इलाज के दौरान मौत हो गई।अधिकारियों ने संवाददाता को बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को बटालियन में श्रद्धांजलि देते हुएअंतिम सलामी दी जाएगी,उसके बाद उनके शव को हेडक्वार्टर भेजा जाएगा,जहां से उनके पैतृक गांव भेज दिया जाएगा, उन्होंने आगे बताया कि महेंद्र मृदुभाषी अधिकारी थे,जवान उनकेअधीन काम करने में काफी खुशी महसूस कर रहे थे।