नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया बुलडोजर।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
नगर निगम प्रशासन ने अपने अधीन भूमि परअतिक्रमण किए गए भूमि,नाला नाली,सड़क को अतिक्रमणकारियों के द्वारा नाजायज कब्जा किया गया था, जिस पर नगर निगम प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया,इस क्रम में सड़क और नाली की भूमि पर बनाए गए बांस बल्ली से निर्मित दुकानों को तोड़ दिया गया, जबकि कुछ सामानों को भी निगम के द्वारा जप्त कर लिया गया। नगरआयुक्त,शंभू कुमार के निर्देश पर सिटी प्रबंधक,रवि अमरनाथ के नेतृत्व में पर्यावरण पदाधिकारी,मोहम्मदअमजद, युवराज सिंह,धारी प्रभारी,तबरेज सफाई इंस्पेक्टर,नूरआलम, आदित्य कुमार, मोहन परसाद, अमीन, जाकिरअंसारी के मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया, साथ ही जेसीबी से दुकानों को तोड़ दिया गया।अभियान के क्रम में मोहर्रम चौक से बाजार समिति चौक तक,समाहरणालय चौक से स्टेशन चौक तक अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर आयुक्त ने संवाददाता को बताया कि आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों की मांग पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है,आगे भी इसी तरह अतिक्रमणकारियों से दुकान, गुमटी, झोपड़ी खाली कराया जाएगा,जो नाला नालियों पर अतिक्रमण कर दुकान बनाए हुए हैं।