थाना सचेण्डी पुलिस ने एक वाछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में थाना सबैण्डी पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 3812021 धारा 406/409/504/506 भादवि के वांछित अभियुक्त अरबिन्द कुमार उर्फ बबलू पुत्र राम प्रवेष सिंह मूल निवास की हसन कुष्वाहा टोला जी०बी० नगर तरवारा जिला सिवान (बिहार) की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित करके पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिरखास की सूचना पर दिनांक 18.02.2023 को वांछित अभियुक्त अरबिन्द कुमार उर्फ बबलू पुत्र राम प्रवेश सिंह मूल निवास चकी हसन कुपवाहा टोला जी०बी० नगर तरवारा जिला सिवान (बिहार) को पक्के तलाब के पास चकरपुर थाना क्षेत्र सचण्डी कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त काफी समय से वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारण्ट भी निर्मत किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।