ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के तीसरे दिन बच्चों ने सीखी वाटर कलर की बारीकियां।
रिपोर्ट - मनोज कुमार पाण्डेय
बलिया। शहर के श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक ग्रीष्मकालीन चित्रकला का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक चल रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य ललित कला अकाडमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से आयोजित किया गया है। अकाडमी का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों में कला के प्रति रुचि रखने वाले उन प्रतिभाओं के लिए है, जिनके अंदर कहीं ना कहीं कला छुपी हुई होती है। इसको तकनीकी ज्ञान की जानकारी देकर बच्चों को कला के क्षेत्र में बढ़ाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर इफ्तेखार खां ने बताया कि प्रशिक्षण के तीसरे दिन बच्चों को वाटर कलर के सिद्धांत एवं तकनीकी को सिखाया गया ।डॉक्टर खां ने अपने व्याख्यान में बताया कि वाटर कलर में सबसे पहले लाइट कलर का प्रयोग किया जाता है, उसके बाद डार्क कलर को करते हैं, वाटर कलर की फ्लोटेकनिक सिद्धांत को बताते हुए, वाटर कलर में लैंडस्केप पेंटिंग बनाकर बच्चों के समक्ष डेमोट्रेशन दिए।
इस कैंप में आदित्य कुमार, साक्षी मिश्रा, सोनू मौर्य, अभी यादव, अंशिका, आस्था यादव, दिव्यांशु गुप्ता, स्वामिता, जाकिर, जागृति, आराध्या, आंचल भारती, अनन्या सिंह, शिवांश गुप्ता, दीपिका, नितेश राज पांडे, अर्पित यादव, ज्योति यादव, रितु यादव, अभिनव वर्मा, वृष्टि श्रीवास्तव, अरमान, मनीष यादव, प्रीति यादव ,अनामिका, राज बच्चन, आयुषी प्रकाश, अंशिका, भूमि सिंह, आकृति चौहान, प्राची चौबे, अंजलि, प्रेरणा, शिवानी चौबे, शशांक शेखर, इत्यादि छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया।