मध्यान भोजन योजना में गलत उपस्थिति दर्ज कर गलत विवरण बनाकर प्रस्तुत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिले के विद्यालयों में संचालित छात्र-छात्राओं के लिए मध्यान भोजन योजना में कई स्तर से शिकायत मिल रही है,संवाददाता को भी कई विद्यालयों से शिकायत मिली है,इस भोजन योजना में बड़ी अनियमित सामने आ रही है, वैसे तो एमडीएम योजना में गड़बड़ीआम बात बन गई है,बराबर कहीं ना कहीं से गड़बड़ी की शिकायत मिलती ही रहती है,लेकिनअब जिला पीएम पोषण योजना के पदाधिकारी,कुमकुम पाठक ने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिले के सभी विद्यालय प्रधान और एमडीएम प्रभारी से इसमें सुधार को लेकर कड़ी चेतावनी दी है।डीपीओ ने संवाददाता को बताया कि बीते दिनों विद्यालय के निरीक्षण में मिली विभिन्न गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए उसमें यथाशीघ्र सुधार के हिदायत दी गई है,उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम मेंअनियमितताएं पाई जाती हैं,तो प्रधानअध्यापक को प्रखंड में बनी पीएम पोषण योजना की गड़बड़ी मानते हुए विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी बीच डीपीओ नेआदेश निर्गत किया है कि सभी विद्यालय अपने प्रखंड में बने मध्यान भोजन योजना के व्हाट्सएप ग्रुप में खाना बनने तथा बच्चों को खाते समय का एक फोटो अनिवार्य रूप से नोट कैंप ऐप से समय से भेजना सुनिश्चित करेंगे।डीपीओ ने विद्यालय निरीक्षन में मिल रही गड़बड़ी का खुलासा करते हुए कहा है के विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में प्राय अनीमत्ताएं पाई जा रही हैं,इसमें निरीक्षण के क्रम में गुणवत्ता सह निरीक्षण चखना पंजी संधारित नहीं की जा रही है,चखनी पंजी पर रसोईया सह सहायिका तथा प्रधानअध्यापक व सहायक शिक्षक का हस्ताक्षर खाना चखने के बाद किया जाना है, लेकिन कई जगह चखना पंजी में बच्चों से हस्ताक्षर कराया जा रहा है,जो विभागीय नियम के विरुद्ध है।इस संबंध में एनजीओ कोआच्छादित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के
द्वारा बताया जाता है कि खाना उपलब्ध कराते समय संबंधित एनजीओ के स्टाफ द्वारा चखनी पंजी पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है, जबकि की अच्छादित्य प्रत्येक विद्यालय को विद्यालय स्तर पर चखनापंजी संधारित करनाअनिवार्य है,लेकिन इसमें लापरवाही बरती जा रही है। छात्रों की गलत उपस्थिति दर्ज कर राशि के गबन करने की इच्छा रहती है