पूर्व जिलाध्यक्ष चिरागुद्दीन रहमानी के निधन पर कांग्रेसियों ने जताया शोक।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि जनाव चिरागुदीन रहमानी का सुवह पटना स्थित पारस अस्पताल में निधन हो गया। इनका दो दिन पहले हर्ट का आपरेशन हुआ था। उनके निधन की खबर सुनकर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग स्तब्ध रह गये।ये गया शहर के चर्चित राजनीतिज्ञ थे।
इनके निधन पर अनेक लोगों ने गहरा शोक जताया हैऔर कहा है कि शेष बचे परिवार को इस विपदा की घड़ी में सहन शक्ति दें ।शोक एवं संवेदना व्यक्त करने वाले में जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री अवधेश कुमार सिंह, मोहन श्रीवास्तव, सुमंत कुमार, डा. शशिशेखर सिंह,बावुलाल प्रसाद सिंह, विजय कुमार मिठु, टीका खां,अयूब खां,धर्मेंद्र निराला, डा. गगन मिश्रा, प्रदीप शर्मा, मो. खैरूदीन, युगल किशोर सिंह, कमलेश चंद्रवंशी, जगदीश प्रसाद यादव, मिथलेश सिंह, सतेंद्र सिंह, संजय सिंह अधिवक्ता,झूना जी, विशाल कुमार, बिपिन सिंहा, रणजीत सिंह, बवलू शर्मा,राम उदय प्रसाद पूर्व जिलाध्यक्ष, शिवकुमार चौरसिया,रामसेवक कुशवाहा,केदार प्रसाद,लबी सिंह, धीरज वर्मा ,कुन्दन कुमार आदि शामिल रहे।