जिलाधिकारी ने पीआरडी के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित परेड की सलामी ली
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
प्रांतीय रक्षक दल के 77वें स्थापना दिवस का आयोजन महंत दिग्विजय नाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, चौक बाजार, महराजगंज में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में एवं मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
जिलाधिकारी द्वारा 88 प्रांतीय रक्षक दल स्वयंसेवकों के परेड की सलामी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा पीआरडी स्वयंसेवकों का जनपद महराजगंज में महत्व को प्रदर्शित करते हुए पीआरडी द्वारा संपादित विभिन्न क्षेत्र में कार्य को सराहा गया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीआरडी स्वयंसेवकों के कल्याण की दिशा में कार्यों को उल्लिखित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीआरडी द्वारा निरंतर कानून व्यवस्था के साथ विभिन्न शासकीय कार्यों में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से पीआरडी बल के योगदान के लिए आभार व्यक्त करता हूं और स्थापना दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पीआरडी एक बेहद अनुशासित और कार्यकुशल बल है। आशा है कि आगामी समय में भी यह बल इसी प्रकार अपनी सेवाएं राष्ट्र को देता रहेगा।
स्थापना दिवस समारोह में टोली नंबर दो के टोली कमांडर पीआरडी लक्ष्मण प्रसाद प्रथम एवं पीआरडी रामा तिवारी की टोली को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। स्थापना दिवस समारोह में पीआरडी जवानों ने रस्साकस्सी एवं खो-खो खेल में प्रतिभाग किया, जिसमें मिठौरा की टीम प्रथम और सदर की टीम द्वितीय रही।
समारोह में जिला कमांडेंट पीआरडी वैभव सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक बृजेश यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवीण मिश्रा, राकेश पटेल एवं जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।