Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:33 AM

जिल लोक संघर्ष समिति के आह्वान। पर,जिला के सभी पर्चाधारियों-भूमिहीनों के बयान दर्ज कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह, केन्द्रीय पुस्तकालय के कविवर गोपाल सिंह नेपाली सभा कक्ष में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता,अमर राम ने की। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि, अनिल हेगड़े,राज्य सभा सांसद व विशिष्टअतिथि, शत्रुघ्न कुशवाहा,जदयू जिला अध्यक्ष,सुरैया शहाब,अध्यक्षा, जदयू महिला प्रकोष्ठ पश्चिम चम्पारण- सह -मानवाधिकार कार्यकर्ता रहीं। कार्यक्रम का संचालन,अमन कुमार ने की। बयान दर्ज कार्यक्रम में बारह राजस्वअंचलों में,बगहा 01, 02,हरिनगर,गौनाहा,नौतन, नरकटियागंज,लौरिया, योगापट्टी,चनपटिया,बेतिया, मझौलिया,मैनाटाड़ के प्रभावित व भुक्तभोगियों ने अपने-अपने अंचलों की सीलिंग पर्चा,वासभूमि पर्चा, भूदानी पर्चा,मालिक गैरमजरुआ भूमि के पर्चे और इससे संबंधित मुकदमों का बारी-बारी से मुख्यअतिथि, अनिल हेगड़े,सांसद राज्य सभा को बयान दर्ज कराया। एक-एक लिखित प्रति भी उनको सौपा। कुल 59 समस्याओं की सूची 12 राजस्व अंचलों से सौंपी गई। विदित हो कि इन समस्याओं की सूची 25 अप्रैल२३ को समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन कर जिला पदाधिकारी को सौंपा जा चुका है। बयान दर्ज कराने वालों में अमर राम,अनील कुमार मंडल,शान्ति देवी,अनिता देवी, लाल बाबू राम,बैठा जी,संत राम,आसमहमद मियां प्रमुख रहे। कार्यक्रम को जेपी सेनानी भाई पंकज,शत्रुघ्न कुशवाहा, सुरैया शहाब,समीत कुमार सिंह,जिला महासचिव सह- विधान सभा प्रभारी, नौतन-बैरिया,आलमगीर हुसैन,प्रांतीय सह सचिव,राष्ट्र सेवा दल,बिहार,मुकेश कुमार, प्रदेश महासचिव,नवीन यादव पटना,दिनेश चन्द्र प्रसाद, प्रदेश महासचिव,जेडीयू प्रमुख रहें।मुख्यअतिथि,अनिल हेगड़े ने अपने मुख्य वक्तव्य में भरोसा दिलाया कि भूमि से संबंधित जिन-जिन मुद्दों को इस बयान दर्ज कार्यक्रम में शामिल किया गया है,उसे अविलंब निस्तारित करने की पुरी कोशिश करेंगे,साथ ही लोक संघर्ष समिति केभूमि संघर्ष को आगे बढ़ाने में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap