एक युवक की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत,पुलिस जांच में जुटी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार ।
स्थानीय कालीबाग थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर 9 निवासी,नथनी प्रसाद के पुत्र, शिवजी प्रसाद,उम्र 48 वर्ष की मौत संदिग्ध परिस्थिति में उनकेआवास पर हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि कालीबाग पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जीएमसीएच में कराकर परिजनों को सौंप दिया। एसडीपीओ विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि परिजनों केअनुसार तबीयत खराब होने के कारण शिवजी की मौत हुई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण का पता चलेगा।जीएमसीएच में मौजूद मृतक के भाई,भोला साह ने संवाददाता को बताया कि शिवजी प्रसाद का संत घाट की तरफ काम करने गए थे,वहां से 5:00 बजे शाम में घर लौटे,बाथरूम में अचानक गिर गए,उन्हें उठाकर पानी पिलाया गया,उसके बाद उल्टी शुरू हो गई,उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिती पता चल पाएगा कि मौत का कारण क्या है,इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।