Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:44 AM
अपराध / Dec 03, 2025

खेत में शौच करने गई महिला को सियार ने काटकर किया जख्मी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पकुवाहा गांव के डोमा पासवान की पत्नी,पूनम देवी उम्र 30 वर्ष को सियार ने खेत में शौच करने गई को काट लिया,जिसको मैनाटांड़ के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया,जहां कुत्ता काटने पर इंजेक्शन दिया गए,जो 4 दिन के गैप कर 4 इनजक्सन दिया गया। मगरअचानक उस महिला की हरकत में काफी बदलाव देखने को मिला,जिससे परिजन बहुत घबरा गए,उस महिला को परिजन द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में इलाज के लिए लाया गया,जहां महिला मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है,अस्पताल में मौजूद महिला के परिजनों ने संवाददाता को बताया कि

स्थिति गंभीर बनी हुई है, चिकित्सकों का कहना है कि इलाज चल रहा है,आगे क्या होगा भगवान भरोसे। ऐसा देखा गया है कि कुत्ते के काटने के बाद अगर किसी तरह का अद्भुत क्रिया प्रतिक्रिया होती है तो वह बच नहीं पता है,आगे देखिए क्या होता है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
7

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap