Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:39 PM

शहीदों के शहादत दिवस पर, माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरु,सुखदेव के 94 वें शहादत दिवस के मौके पर जिला के लोकसभा क्षेत्र बेतिया के तीन लालटेन चौक पर स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर संयुक्त किसान मोर्चा, भारत जोड़ो अभियान के संयुक्त तत्वावधान में, माल्यार्पण किया गया।लोकतंत्र बचाओ दिवस,भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ के रूप में मनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात एक रैली का आयोजन भी किया गया,जो बेतिया शहर के लाल बाजार, मीना बाजार,बाटा चौक से गुजरी। रैली में भाजपा हराओ, देश बचाओ,मोदी सरकार होश मेंआओ,चंदा का धंधा नहीं चलेगा नहीं चलेगा,लोकतंत्र की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे जैसे गगनचुंबी नारे लगाये गये।इसके बाद बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा, मीना बाजार,बेतिया के सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता,भाई पंकज जेपी सेनानी ने की। सेमिनार को प्रभुराज नारायण राव,चांदसी यादव,प्रभुनाथ गुप्ता,हरेन्द्र प्रसाद,शंकर राव,जफर ईमाम, म.वहिद,प्रकाश वर्मा, अधिवक्ता सहितअनेक वक्ताओं ने केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार के विगत दस वर्षों के कामकाज पर अपना-अपना विचार रखा। सबों ने इस सरकार को भ्रष्ट, अलोकतांत्रिक,संविधान विरोधी करार दिया। नफरती, साम्प्रदायिक, महिला विरोधी, गरीब-मजदूर विरोधी, कॉरपोरेट समर्थक बताया। लोकतंत्र बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को हराने और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प,शहादत दिवस के अवसर पर लिया गया।

Karunakar Ram Tripathi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap