बजट भाजपा के हिसाब से नही आम जनमानस के हिसाब से हो :विनय कोरी
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
विनय कोरी
209 बिल्हौर विधानसभा
नि0 जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण
समाजवादी व्यापार सभा ने बताया कि
कमजोर बेसहारा लोगों के लिए विशेष रूप से प्रावधान किसानों के लिए अतिरिक्त बजट बेरोजगारों के लिए आय के स्रोत स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो
बजट में किसान ,नौजवान , बेहतर शिक्षा और व्यापार की बात हो व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन हो।प्रदेश के सभी व्यापारियों के लिए मेडिक्लेम की घोषणा हो।दिल्ली की तर्ज़ पर बिजली की दरें सस्ती हों।हर तरह का मंडी शुल्क समाप्त हो।जीएसटी छापेमारी पर अंकुश लगे।
ऑनलाइन व्यापार पर विशेष टैक्स लगाकर खुदरा व्यापारियों को संरक्षण दिया जाए।बिना दाने के मोमफली जैसा बजट ना हो