वर्तमान ठंड एवं शीतलहर के कारण 12 वी तक के विद्यालयों में 6 जनवरी को पठन पाठक बंद।
करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज/उत्तर प्रदेश।
वर्तमान में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा के आदेशानुसार समस्त बोर्डो से जनपद में संचालित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त स्ववित्तपोषित समस्त विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक के साथ ही कक्षा 1 से 12 तक दिनांक 6 जनवरी को पठन पाठन का कार्य बंद रहेगा तथा कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दिनांक 6 जनवरी से 10 जनवरी तक पठन पाठन का कार्य बंद रहेगा।परन्तु सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित विद्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्य का समय से निष्पादन करेंगें।
समस्त कक्षा 9 से 12 तक के छात्र/छात्राओं का पठन पाठन कार्य दिनांक 8 जनवरी से प्रातः 10:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक संपादित कराये जाएंगे।