Tranding
Tue, 22 Apr 2025 07:36 PM

नये साल में जीने की नई उम्मीद के साथ फिर 5 बच्चे अहमदाबाद रवाना।

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना राज्य के आर्थिक रूप से गरीब ह्रदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए जीवनदायिनी है।इसके तहत वैशाली जिले से अब तक 115 बच्चों का सफल सर्जरी हो चुका है।विभिन्न प्रखंड की आर बी एस के टीम द्वारा 0 से 18 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य जाँच आंगनवाड़ी केंद्र और सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों मे जाकर किया जाता है साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थान के प्रसव केंद्रों पर भी जन्मजात रोगों से ग्रसित बच्चों की जाँच की जाती है।इसी का परिणाम है कि पूर्ण इलाज और स्वस्थ होने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ित बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य हो रहे है और बच्चों क़ो नया जीवन मिल रहा है।अब तक 115 बच्चों का सफल ऑपरेशन हुआ है और उन्हें जीवनदान मिला है।जिसमे सभी बच्चों का सर्जरी बिल्कुल निशुल्क हुआ है! डी इ आई सी प्रबंधक -सह-समन्वयक RBSK डॉक्टर शाइस्ता ने बताया कि बिहार के 38 जिलें मे से वैशाली सर्वाधिक ह्रदय रोग की सर्जरी कराने मे दूसरे स्थान पर है।जिसका श्रेय वह अपनी टीम को देती है क्यूंकि उनकी टीम और उनके समन्वय से ही यह हो पाया है।डॉक्टर शाइस्ता ने यह भी बताया की जन्मजात रोगों मे ह्रदय मे छेद होने के लक्षण बहुत सारे बच्चों मे शुरुआती दौर मे ही दिखने लगते है और ऐसे बच्चों को सही समय पर पहचान कर उनका सही समय पर इलाज कराने का काम हम और हमारी चलन्त चिकित्सा दल की टीम करती है।जिसमे हमारे DM सर,CS सर और DPM सर वैशाली का पूर्ण सहयोग मिलता है।इस योजना के तहत ह्रदय रोग से ग्रसित बच्चों का मृत्यु दर कम हुआ है और बहुत गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान आई है।डॉक्टर शाइस्ता ने बताया कि पिछले तीन से चार सालों में वैशाली जिलें से लगभग 115 बच्चों की निशुल्क हृदय की सर्जरी एक भारी उपलब्धि है यह ऐसे बच्चे हैं जिनकी स्थिति इस लायक नहीं थी कि उनके माता-पिता निजी अस्पताल में सर्जरी करा सकें।उन्होंने कहा कि बच्चों में होने वाले जन्मजात रोगों में हृदय में छेद एक गंभीर समस्या है जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को काफी प्रभावित करती है और समय रहते सर्जरी नहीं की गई तो बच्चे की जान भी जा सकती है।वैशाली जिला से बाल ह्रदय योजना अंतर्गत 115 सफल सर्जरी कराने के बाद फिर से 5 बच्चे आफिया प्रवीण और निशांत राज लालगंज, अन्नू शर्मा और आंशिक कुमार बिदुपुर और सुहानी कुमारी महुआ प्रखंड से क़ो श्री सत्य साईं ह्रदय अस्पताल अहमदाबाद सर्जरी हेतु डॉक्टर शाइस्ता डी इ आई सी प्रबंधक-सह-समन्वयक RBSK,डॉक्टर अमित आनंद DAM,श्री ऋतुराज DM&EO एवं श्री सूचित कुमार DDA की उपस्थिति मे जिला स्वास्थ्य समिति, वैशाली से 3 एम्बुलेंस के माध्यम से राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना और फिर पटना एयरपोर्ट के लिए नये साल की बधाई ढेर सारी शुभकामनाओं और जल्द स्वस्थ्य होने की कामनाओं के साथ रवाना किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap