त्यौहार में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई- प्रशांत पाठक थानाध्यक्ष
चौक बाजार महराजगंज,उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के चौक क्षेत्र मे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी समुदायों के धर्म प्रचारकों और प्रमुख लोगो के साथ होली व होलिका दहन के उपलक्ष्य में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने चुनाव एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लाेगों से अपील किया। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने का निवेदन करते हुए चौकसी बरतने और उनका तत्काल खंडन करने, सांप्रदायिक और अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई पर जोर दिया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने उपस्थित सभी लोगों से आगामी चुनाव में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के सहयोग की अपील की । उन्होंने कहा कि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर और थाने के नंबर 9454403898 पर सूचित करे और थाने का नंबर सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें।
बैठक मे उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार वैश्य, उप निरीक्षक परशुराम सिंह, उप निरीक्षक संजय राय सहित कांस्टेबल बृजेश यादव, संतोष पाल, हेड कांस्टेबल इंद्रप्रकाश सिंह,विश्वनाथ प्रसाद, अखिलेश यादव के अतिरिक्त ग्राम प्रधान इंद्रेश यादव,सुदर्शन यादव,निसार अहमद, दिनेश गुप्ता,नरसिंह कुमार, ओमप्रकाश जायसवाल, अशोक वर्मा,बरकल्लाह अली आदि लोग उपस्थित रहे ।