Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:44 AM

बेतिया नगर निगम का सरकारी कार्यालयों पर करोड़ों रुपए का होल्डिंग टैक्स का बकाया:--नगर आयुक्त

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बेतिया नगर निगम में अवस्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर होल्डिंग टैक्स का 1करोड़ रुपए का बकाया चलाआ रहा है,जिसकी वसूली के लिए मेजरमेंट लेटर भेजा गया है,इसके बाद जवाब मिलते ही डिमांड लेटर भेजा जाएगा,ताकि बकाया राशि की वसूली हो सके। नगरआयुक्त, शंभू कुमार ने संवाददाता को बताया कि होल्डिंग टैक्स वसूल करने वाले कर्मचारियों से होल्डिंग टैक्स की बकाया राशि वसूलने करने वाले कर्मियों को बराबर नोटिस भेजी जा रही है ताकि इन कार्यालयों से राशि की वसूली जल्द से जल्द किया जा सके। जिन सरकारी कार्यालयों पर एक करोड़ से अधिक की होल्डिंग टैक्स की राशि बकाया है,उनमेंआरएलएसवाई कॉलेज बेतिया,जीएसटी कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय, बीएसएनएल,जिला मत्स्य कार्यालय,पशुपालन कार्यालय, एमजेके कॉलेज,बाजार समिति,प्रधान डाकघर, पीएचसी राजडेढ़,महिला कॉलेज,जीएनएम ट्रेनिंग कॉलेज,डीपीए,जिला उद्योग, जीएमसीएच,भवन निर्माण विभाग,बेतिया वन प्रमंडल, तिरहुत नहर प्रमंडल,नहर प्रमंडल,महंत राम रूप गोस्वामी कॉलेज,जिला निबंधन परामर्श केंद्र,जिला उमेंस आईटीआई,जेंट्स आईटीआई शामिल है। नगर आयुक्त,शंभू कुमार ने संवाददाता को बताया कि

नगर में होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है,बकाया राशि की वसूली के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap