एक विवाहिता का आभूषण छीन, मारपीट कर घर से बाहर निकाला।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय मनवापुल ओपी थाना क्षेत्र के लपटही कुर्मी टोला गांव में प्रियंका देवी को मारपीट कर घर वालों ने निकाल दिया है। इस मामले में प्रियंका देवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। महिला थानाअध्यक्ष,सुधा कुमारी ने संवाददाता को बताया कि प्रियंका देवी के शिकायत पर उसके पति सर्वेश कुमार पटेल,बनारसी पटेल,दुर्गेश कुमार पटेल, तारा देवी,नीतू देवी तथा चनपटिया के खोरा गांव निवासी, रामप्रवेश पटेल,सरोज देवी, दीपक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने संवाददाता को बताया कि छानबीन कर आरोपियों पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। प्रियंका देवी ने प्राथमिकी में बताया है कि उनके पति सर्वेश कुमार पटेल के कहने पर आरोपी 6:30 बजे घर में घुस गए,उन्हें लाठी डंडे से मार कर जख्मी कर दिया,इसके बाद घर में रखा 3 लख रुपए मूल्य का गहना भी छीन कर फरार हो गए।पीड़ित महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जमादार गुड़डी कुमारी मामले की जांच में जुड़ गई है।