Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:56 AM
अपराध / May 24, 2025

वर्दी का धौंस दिखाकर गालीबाज,बानूछापर थाना अध्यक्ष,मनोज कुमार ने पत्रकारों को भी दी गंदी-गंदी गालियां,वीडियो वायरल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानी बानूछापर थाना अध्यक्ष,मनोज कुमार इन दिनों गालीबाज,थानाअध्यक्ष के रूप में जाने जा रहे हैं, इतना ही नहीं,उन्होंनेअपने वर्दी का रौब दिखाकर,भूमि विवाद प्रकरण में पीड़ित सरकारी शिक्षक को जेल भेजने कीधमकी देने के साथ-साथ पत्रकारों को भी गंदी-गंदी,भद्दी गालियां देने लगे,जिसकाऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।मनोज कुमार,थाना अध्यक्षअपने वर्दी का रौब दिखाकरथाना में हरआनेजाने वाले का या सूचना देने वालों प्राथमिकी दर्ज कराने वालों, समस्या से ग्रसितआम जनता के साथ गाली गलौज करते हैं,साथ ही आमजन के साथअभद् व्योहार भी

करते है,यह इनका प्रतिदिन की नियति बन गई है,इतना हीं मिडियाकर्मियों के साथ भी गाली गलौज,अभद्र व्योहार, अपशब्द बोलते रहते हैं।

थाना परिसर में जो लोग अपनी शिकायत,जमीनी विवाद को लेकर सूचना देने या प्राथमिकी दर्ज कराने, सनहा देने,मोबाइल गुम होने पर लिखितआवेदन देने जाते हैं,तो उनलोगों के साथ डांट डपट,गाली गलौज,झाड़ लगाकर भगा देते है,

कभी भी मानव जैसा व्योहार नहीं करते है,इनके थाना पर घूसखोरी का बाजार गर्म रहता है, बिना पैसा के कोई काम नहीं करते है,हर मामले में पैसे की मांग करते हैं सोपशल मीडिया पर इनका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है,मगर पुलिसअधीक्षक ऐसे थानाअध्यक्ष परअभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सके हैं

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap