कबीर लिटरेरी शिरोमणि ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित हुई हिना कौसर अंसारी।
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल की महासाचिव,रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष,नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट महिला सभा की महानगर अध्यक्ष,युवा कवयित्री, गोरखपुर शहर की युवा समाज सेविका,महान रक्तदाता,बीमा सलाहकार हिना कौसर अंसारी को औरंगाबाद महाराष्ट्र में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था के द्वारा *कबीर लिटरेरी शिरोमणि ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2024* से संस्था के आयोजक श्री प्रकाश सिंह निमराज़े और आई. एफ. एस. अधिकारी कैलाश चंद मीना जी के द्वारा सम्मानित किया गया। श्री प्रकाश सिंह निमराजे ने कहा कि हिना कौसर अंसारी ने बहुत कम उम्र में समाज के लिए साहित्य के क्षेत्र में बेहतर योगदान दिया है जिसके लिए उनको सम्मानित करते हुए मेरी संस्था गौरान्वित महसूस कर रही है। सम्मानित होने के बाद गोरखपुर शहर में खुशी की लहर है। धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय,सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के पूर्व उप प्रधानाचार्य डॉक्टर एहसान अहमद, सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी,हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अशफाक हुसैन मकरानी, युवा पत्रकार निखिल कुमार गुप्ता, गोरखपुर शहर की वरिष्ठ समाज सेविका सुधा मोदी और युवा कवियित्री सरिता सिंह आदि लोगों ने मुबारकबाद पेश किया । सभी लोगों के मुबारक का शुक्रिया अदा करते हुए हिना कौसर अंसारी ने कहा मुझे बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है आज जो सम्मान मिला है। इस सम्मान को मैं अपने मां-बाप, भाई -बहन और गोरखपुर वासियों को समर्पित करती हूं।