Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:42 AM

नगर में युवक पर हमला कर मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ कर भेजा गया जेल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के कालीबाग ओपी के दरगाह मोहल्ले में एक युवक,अभिषेक कुमार का फोन छीनकर भाग रहे युवक को मोहल्लेवासियों ने पकड़ लिया,मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंधित संवाददाता को पता चला है कि झपटा मारकर मोबाइल छीनकर भाग रहेअपराधी को पीछा कर रहे मोबाइलधारक को चाकू मार जख्मी कर दिया।संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 7:00 बजे मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के बिशनपुर समेंर निवासी, अभिषेक कुमार मुहर्रम चौक के एक चिकित्सक के क्लीनिक से उतरवारीपोखरा जा रहे थे,जैसे ही वह दरगाह मोहल्ले के समीप पहुंचे,पीछे से बाइक पर सवार एक बदमाशआया और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भागने लगा,अभिषेक ने पीछा कर बाइक पकड़ लिया,तब वह बाइक सहित गिर गया, गिरने के बाद वह चाकू से अभिषेक कुमार पर हमला कर दिया।शोरगुल होने पर आसपास के लोग पहुंच गए, चाकू सहित पकड़ लिया,लोगों ने उसे चाकू,बाइक सहित कालीबाग पुलिस के हवाले कर दिया।कालीबाग ओपी प्रभारी,विवेक कुमार बलिंदू ने संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसाटोला निवासी,अरबाज खान है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap