Tranding
Sun, 20 Apr 2025 10:09 AM

रेंज को अपराध मुक्त बनाना जनसुनवाई में नंबर एक पर लाना पहली प्राथमिकता - आनंद कुलकर्णी डीआईजी

नवागत डीआईजी रेंज आनंद कुलकर्णी पदभार किए ग्रहण।

2009 में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज रह चुके हैं डीआईजी कुलकर्णी।

चिन्हित अपराधियों भू माफिया की समीक्षा कर की जाएगी कार्रवाई_ डीआईजी रेंज

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

नवागत डीआईजी 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी ने पदभार किया ग्रहण रेंज को अपराध मुक्त रेंज बनाना पहली प्राथमिकता अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे होगी जमीनी विवाद राजस्व और पुलिस के सहयोग से निस्तारण किया जाएगा छोटी से छोटी घटनाओं पर थानेदार व सर्कल अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे जिससे बड़ी से बड़ी घटना होने से रोका जा सके हर मामले का निस्तारण थाने स्तर पर निस्तारण किया जाएगा थाने पर आने वाले हर पीड़ित का दर्ज किया जाएगा एफआईआर। पद भार ग्रहण करने से पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर गोरखनाथ थाने पर बैठक कर खिचड़ी मेले का समीक्षा किए कार्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

आनंद सुरेश राव कुलकर्णी महाराष्ट्र विंड के रहने वाले हैं। वह 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी की पहली पोस्टिंग गोरखपुर जनपद में सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज में रही है वह कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त मेरठ, लखनऊ में एएसपी रहे। वह वाराणसी, प्रयागराज में एसएसपी और आजमगढ़, बस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, महोबा सीतापुर में एसपी रहे। वह लखनऊ और मुरादाबाद में एसपी जीआरपी भी रहे। आनंद सुरेश राव कुलकर्णी आर्थिक अपराध शाखा में एसपी रह चुके हैं अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से गोरखपुर रेंज के डीआईजी बनाए गए अब गोरखपुर रेंज में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा कर अपराध मुक्त बनाने का कार्य करेंगे जिससे अपराध मुक्त रेंज रह सके चिन्हित अपराधियों व भू माफियाओं की समीक्षा कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी जिससे गोरखपुर रेंज अपराध मुक्त रेंज हो सके श्री कुलकर्णी ने बताया कि थाने पर आने वाले फरियादियों की पुलिस मददगार बने हर पीड़ित का थाने पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा जनसुनवाई में गोरखपुर रेंज को गुणवत्ता युक्त जनसुनवाई करते हुए रेंज के सभी जनपदों को नंबर एक पर लाना प्राथमिकता में शामिल है। डीआईजी रेंज श्री कुलकर्णी पदभार ग्रहण करने से पूर्व गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर गोरखनाथ खिचड़ी मेला को लेकर गोरखनाथ थाने पर सुरक्षा व्यवस्था का बैठक किए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap