Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:48 AM

अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर100 से अधिक दुकानों की तबाही,सामग्री जप्त

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

बेतिया नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर दुकान,मकान, गुमटी,झोपड़ी,एवंअन्य निर्माण को बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया। किया कार्रवाई नगर निगम क्षेत्र के सर्किट हाउस से मुहर्रम चौक, समाहरणालय चौक से हरीवाटिका चौक, बाजार समिति में जबरदस्ती अतिक्रमण करके नाला पर बनाए गए अस्थाई अस्थाई कर्मन को बुलडोजर से तोड़ दिया गया,इसकेअलावा दुकानों के सामानों को भी जप्त कर लिया गया। नगर निगम केअधिकारी,कर्मी और पुलिस बल के जवानों की देखरेख में अतिक्रमण किए गए दुकान, मकान, गुमटी, झोपड़ी सभी को तोड़ दिया गया, इस क्रम में दो ट्रेलर सामानों को जप्त किया गया,इसके इलाहाबाद नल पर अतिक्रमण कर स्लैब रखकर रखे गए दुकानों को भी हटा दिया गया,यह नगर निगम का चौथी बार इस तरह की कार्रवाई की गई। हटाए जा रहे दुकानदारों से भी करने के रूप में 23 हजार रुपए वसूल किया गया,साथ ही दुकान के सामने खड़ी एक बाइक को भी जप्त किया गया। नगर आयुक्त शंभू कुमार ने संवाददाता को बताया कि 2 दिन पहले भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी पुनःलोगों नेअतिक्रमण कर अपनी दुकान, गुमटी,झोपड़ी बना ली थी। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह का कार्यक्रम हमेशा चलता रहेगा, राकेश शहर से अतिक्रमण को समाप्त किया जा सके,साथ ही लोगों को आवागमन में सरलता मिले।अतिक्रमण के कारण ही शहर में जाम की समस्या रहती है।अतिक्रमण हटाने में सहयोग देने में पूरे नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारीगण उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap