Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:23 AM

बासमती देवी की मृत्युपरांत अर्जक पद्धति से शोक सभा का आयोजन।

शोषित समाज दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामभजन मानव की मां थी दिवंगता।

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया, बिहार।

जिले के शेरघाटी प्रखंड के नई बाजार मोहल्ले में मानववादी संगठन अर्जक संघ के तत्वाधान में दिवंगत बासमती देवी की मृत्युपरांत शोक सभा का आयोजन किया गया। स्थानीय कार्यकर्ता रामजी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में यश:कायी बासमती देवी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई ।विदित हो कि दिवंगत बासमती देवी शोषित समाज दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामभजन मानव की मां थी ,जो इस शोकसभा में अपने मां के चित्र पर अपने तमाम परिजनों के साथ पुष्प अर्पित कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किए। वहीं कार्यक्रम के अंत में एक मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। इस अवसर पर गया कॉलेज के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रामकृष्ण प्रसाद यादव ने कहा कि जीवन मरण सत्य है और आत्मा, पुनर्जन्म ,भाग्यवाद, चमत्कार आदि पाखंड पर आधारित व्यवस्था हैं, जो मानव के शोषण के लिए बनाया गया हैं। उन्होंने इस व्यवस्था को नकारने की अपील की ।वहीं जाने-माने विचारक इंजीनियर नागेंद्र यादव ने कहा कि मनुवादियों द्वारा लिखे गए साहित्य में आडंबरों की भरमार है तथा झूठ का पुलिंदा हैं। शोक सभा में अपने विचार व्यक्त करने वालों में वीरेंद्र अर्जक ,संघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद राय ,मुकेश अर्जक, राजेंद्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता, सुरेश दास, शिक्षक अजय कुमार ,अशोक प्रसाद, मुनेश्वर यादव, अलख निरंजन प्रसाद ,शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबल्लव सिंह, जगलाल आईटीआई के डायरेक्टर अरविंद महतो आदि प्रमुख थे ।मंच का संचालन संघ के जिलामंत्री सह वरिष्ठ पत्रकार विनोद विरोधी ने की।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap