कृषि मंडी निकट "इंडियन क्लब दुर्गा पूजा समिति" द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय नगर के कृषि मंडी निकट इंडियन क्लब दुर्गा पूजा समिति की ओर से संपन्न दुर्गा पूजा तथा दशहरा मेला के उपलक्ष्य में परम्परा के अनुरूप पूजा स्थल के पास गुरुवार की शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। देर रात चले भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए पुरुष एवं महिला स्टाल अलग अलग बना हुआ था। भंडारे में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की भीड़ ज़्यादे देखने को मिली। जब कि फटे पुराने कपड़ों में निर्बल तथा असहाय किस्म के भक्तों ने भी इस भंडारे में माता का प्रसाद ग्रहण करते दिखे। स्वादिष्ट प्रसाद होने के कारण बढ़ती भीड़ के चलते बीच में प्रसाद की व्यवस्था बढ़ानी पड़ी। प्रसाद में पुड़ी, सब्जी, मीठी बुनिया के साथ शुद्ध पेय जल की व्यवस्था सभी के लिए क्लब की ओर से किया गया था।
भंडारे में नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि एवं सभासद दिनेश कुमार गुप्त, सभासद सुधीर मौर्य, सभासद प्रतिनिधि रमेश कुमार मद्धेशिया तथा उनके अन्य सहयोगियों ने भी शामिल रहे।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से पुनीत कुमार गुप्त अध्यक्ष, कामाख्या वर्मा कोषाध्यक्ष, मुन्ना यादव,आदित्य सिंह, बृजेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता, एच डी एफ सी दीपू शर्मा, श्वेतांक सिंह, आदित्य गुप्ता, अंकित गुप्ता, भानु सिंह, पवन मद्धेशिया, धर्मेंद्र मद्धेशिया, बृजेश शर्मा, नवनीत सिंह, बंटी गुप्ता, विक्की, अभिषेक सिंह, भानुसिंह, मिट्ठू, बब्लू गुप्ता, संदीप मोदनवाल, अंकुर, विवेक गुप्ता, शुभम गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, सोनू जायसवाल, रोहित गुप्ता, आदित्य राज, शिवम् गुप्ता, सोनू मोदनवाल, विनोद जी, विक्की सिंह, मयंक, आयुष, साकृत, साहिल, कान्हा आदि की सक्रियता देखने को मिली।