25 वर्षीय युवक का मालगाड़ी के सामने पटरी पर आने से हुई मौत, शव का पहचान नहीं।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
25 वर्षीय युवक जो स्थानीय किशन होटल के पीछे मौजूद रेलवे ट्रैक पर आने से उसकी मौत हो गई है,शरीर पर नीले रंग का जींस,लाल पाटीदार शर्ट पहना हुआ है,पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज कर जांच में जुड़ गई है,काफी प्रयास के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।रेलवे ट्रैक पर दो भागों में उसका शव पड़ा हुआ था,शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा गया,उन्होंनेआगे बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। स्थानीय लोगों से संवाददाता के मिली जानकारी के अनुसार,युवक अचानक मालगाड़ी के सामने पट्टरी पर लेट गया,इससे कट कर उसकी मौत हो गई,घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी,सूचना पर पहुंचे रेल पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।