उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दो अलग-अलग बाइकों से किया 325 लीटर देसी शराब बरामद।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया।सूबे में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद शराब तस्करों द्वारा शराब कारोबार से बाज नहीं आ रहे हैं।इसी कड़ी में बीते बुधवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के आमस थाना क्षेत्र के कलवन गांव के निकट से दो अलग-अलग बाइकों पर लादकर ला रहे 325 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने शराब समेत बाइक के साथ दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया भारती ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड से लाकर इलाके में शराब तस्करी करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।उनके नाम संजीव कुमार व सुधीर कुमार है,जो इसी जिले के रोशनगंज एवं शेरघाटी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।उनके पास से 170 लीटर एवं 155 लीटर देसी शराब बरामद किया गया हैं, जो अपने हीरो स्प्लेंडर प्लस एवं हीरो ग्लैमर बाइक पर लाद कर ला रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है।