Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:44 AM
अपराध / Nov 16, 2023

हत्या के आरोपी को 24 घंटा के अंदर किया गया गिरफ्तार

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

नगर थाना अंतर्गत,अफसर हाशमी को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया,जिसे जी०एम०सी०एच०बेतिया इलाज के लिए लाया गया,जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।इस संदर्भ में मृतक के पिता,जुमाई देवान उम्र करीब 60 वर्ष, पिता,स्व०ढोडा देवान, सा०पिउनी बाग,वसवरिया, वार्ड न० 22 थाना नगर थाना बेतिया 843/23दिनांक 15 /11/2023 बेतिया नगर के फर्दवयान के आधार पर नगर थाना कांड संख्या के धारा 302/34भा०द०वि०विरूद्ध तीन नामजदअभियुक्त बनाया गया।नगर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक नामजदअभियुक्त,नन्हे उर्फ शाहिदअली,उम्र२०वर्ष पिता,हसमतअली,सा० घुशुकपुरा,बेतिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है,संवाददाता को यह जानकारी पुलिस केंद्र बेतिया द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap