16 वां पुण्यतिथि पर स्वर्गीय स्वामीनाथ की स्मृति में पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन
धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड, बलिया। प्रकृति की सुरक्षा से मानव की रक्षा होती है। वृक्ष धरा का आभूषण है। पर्यावरण को प्राथमिकता देते हुए गायत्री परिवार के तहसील प्रभारी मोहन मद्धेशिया द्वारा अपने पिता के16 वां पुण्यतिथि पर उनके स्मृत में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आज शुक्रवार को देवेंद्र कुमार एडवोकेट के बगीचे में कटहल, अमरूद,नींबू ,गुड़हल,आदि का वृक्ष लगाकर किया गया। बेतहाशा गर्मी, तापमान में वृद्धि बरसात से लेकर ठंड तक के समय में हो रहा बदलाव जो घातक सिद्ध हो रहा है। ऐसे में प्रकृति की रक्षा - सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। प्रत्येक व्यक्ति को पौध लगाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।बढ़ती जनसंख्या और घटते प्राकृतिक संसाधनों के बीच संतुलन बनाने हेतु धरती को हरा भरा बनाना सभी का लक्ष्य होना चाहिए।इस कार्यक्रम में डॉ बीके श्रीवास्तव, दयानन्द मद्धेशिया,गौरव मद्धेशिया, देवेंद्र कुमार एडवोकेट, दूधनाथ शर्मा आदि ने पौध रोपण किया।