जनसुराज जिला कार्यालय में, पत्रकार होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय बानुछापर संत कबीर रोड में स्थित जनसुराज बेतिया के जिला कार्यालय में होली के शुभ अवसर पर पत्रकार होली मिलन समारोह काआयोजन किया गया, जिसमें प्रिंट मीडिया/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित होकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया,साथ में एक दूसरे कोअबीर,गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस होली मिलन समारोह के अवसर पर सभी पत्रकार बंधुओं को पार्टी की ओर से पार्टी का रंगीन गमछा,डायरी,पेन के साथ मुंह मीठा भी कराया गया।
इस होली मिलन समारोह के दौरान जनसुराज के वरिष्ठ नेता,राजकिशोर चौधरी ने संवाददाता को संबोधन करते हुए कहा किआप लोग ही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, आप लोगों का सम्मान होना चाहिए,आप लोगों के ही हाथ में किसी पार्टी को डुबोने, जीताने में महत्वपूर्ण
भूमिका रहती है,आप लोग जिस पार्टी का समर्थन कर देंगे,वह निश्चित ही जीत जाता है। इसअवसर पर उपस्थित महिला नेत्री,रश्मि राव ने सभी पत्रकार बंधुओ को बारी-बारी से गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी,उन्होंनेआगे कहा कि जनसूराज 2025 के चुनाव में जीतने के बादअगर सरकार बनती है,तो पत्रकारों को विशेष सुविधा दी जाएगी।
सभा में उपस्थित जनसुराज के सभी पार्टी पदाधिकारी ने पत्रकार साथियों से प्रशांत किशोर के विचारों को मजबूती के साथ समाज में रखने की अपील की,इसके साथ ही बिहार से गरीबी, बेरोजगारी,महंगाई,शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ घूसखोरी, पलायन को रोकने में विस्तृत रूप से काम करने काआह्वान किया,इस बैठक में जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के नेताओं के द्वारा जनसुराज के उद्देश्य,विषय वस्तु पर कार्य करने की क्षमता,कार्य कुशलता,बिना भेदभाव के आम जनता के प्रति सदभाव रखने,सभी के साथ मिलकर विकास का काम करने में विश्वास रखने का नाम ही जनसूराज है।जनसूराज के पुरोधा,संस्थापक,आम जनता के हर दिल अजीज नेता, प्रशांत किशोर का काम के क्षेत्र में जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।
उन्होंने बिहार को बदलने, बिहार से महंगाई,बेरोजगारी, घूसखोरी,पलायन,शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर इसको दूर करने के लिए अपनी रणनीति बनाई है,इसी रणनीति पर चलकर,आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में,अग्रणीय भूमिका निभाएंगे,साथ ही बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़कर, जीतकर आने के बाद सरकार बनाने की दिशा मेंअग्रसर रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित जनसुराज के सभी नेताओं ने,अपने अपने स्तर से पार्टी के प्रति सजग रहने, आम लोगों को अपने साथ लाने,जिला स्तर पर सदस्य बनाने हेतुआह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता,इंजीनियर सिकंदर चंद्र ने किया,उन्होंने प्रेस के लोगों को बताया कि प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री नहीं बनना है,और नहीं उनका कोई पद की लालच है,वह बिहार के बदहाली से उबारने के लिए,बच्चों के भविष्य के सुधारने,पलायन को रोकने, बेरोजगारी, मंहगाई,घूसखोरी पर नियंत्रण करने की दिशा में काम करने पर विश्वास रखते हैं।इसअवसर पर,मीडिया दर्शन दैनिक हिंदी समाचार पत्र के जिला संवाददाता एवं इंडिया खबर के जिला ब्यूरो,शहाबुद्दीनअहमद के अलावा जिला के वरिष्ठ एवं कनिये पत्रकार,जिला के सभी प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित थे।